Sahara Refund Portal login link – सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS)

Sahara Refund Portal

Sahara Refund Portal CRCS-Sahara India केंद्र सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए रिफंड राशि की सीमा 10,000 रू. से बढ़ाकर 50,000 रू. कर दी है, पीटीआई ने बुधवार को सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया। रिपोर्ट में कहा गया है, “रिफंड राशि की सीमा 50,000 रू. तक बढ़ाए जाने से अगले 10 दिनों में लगभग 1,000 करोड़ रू. का भुगतान किया जाएगा।” CRCS-Sahara India pariwar

Read more

लोकसभा चुनाव राजस्थान – 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 48 घंटे का ड्राई-डे – Udaipur

Rajasthan News

Lok Sabha Election 2024: 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान वाले दिन यानी 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक और मतगणना वाले दिन 4 जून को ड्राई-डे रहेगा।

#Rajasthan News #Udaipur #Lok Sabha Election 2024

उदयपुर | लोकसभा चुनाव राजस्थान के मद्देनजर 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान वाले दिन यानी 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक और मतगणना वाले दिन 4 जून को ड्राई-डे रहेगा। किसी ने शराब बेची तो आबकारी विभाग दुकान सीज कर देगा। लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

ड्राई-डे के दौरान शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने निगरानी दल बना दिए हैं। साथ ही शराब परिवहन रोकने के लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

निर्वाचन मशीनरी और पुलिस रखेगी नजर – लोकसभा चुनाव राजस्थान

लोकसभा चुनाव राजस्थान – चुनाव आयोग के निर्देशों का पालना कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों, धर्मशालाओं आदि जहां पर बाहरी व्यक्तियों को ठहराया जाता है. उनकी निगरानी करने, गेस्ट हाऊस,लॉज, होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी और उनका सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए

For more news – https://mediawave24.com/