रिलायंस जियो, एयरटेल व वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनियों के प्लान की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी, जिससे यूजर्स खासा परेशान हैं क्योंकि कंपनियों ने 25% तक अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो हम आपको तीनों कंपनियों के एक साल चलने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको अच्छा फायदा होने वाला है लेकिन आपको ये रिचार्ज 3 जुलाई से पहले कराने होंगे।
Table of Contents
वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने प्लान्स में 10-21% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है। वहीं, एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही जियो ने 25 प्रतिशत ज्यादा प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं।
जियो ने 25 प्रतिशत महंगे किए प्लान
Jio की तरफ से बताया गया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं। वहीं, रिलायंस जियो के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे।
पुरानी कीमत | बेनिफिट्स | वैधता | नई कीमत |
2,999 रुपये | 2.5 GB/day, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली | 365 दिन | 3,599 रुपये |
1,559 रुपये | कुल 24 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली | 336 दिन | 1,899 रुपये |
666 रुपये | 1.5 GB/day डाटा प्रतिदिन, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस | 84 दिन | 799 रुपये |
- Jio का 1559 रुपये वाला प्लान: यह एक लंबी वैधता वाला प्लान है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 336 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 24जीबी का डाटा मिलता है। इस डाटा और वैधता के अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। वहीं, इस प्लान की कीमत 3 जुलाई के बाद 1,899 रुपये हो जाएगी।
- Jio का 2999 रुपये वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 365 days है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। हालांकि, 3 जुलाई के बाद प्लान की कीमत 600 रुपये ज्यादा यानी 3,599 रुपये हो जाएगी।
Airtel के एक साल चलने वाले रिचार्ज
पुरानी कीमत | बेनिफिट्स | वैधता | नई कीमत |
2,999 रुपये | 2 GB/day, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली | 365 दिन | 3,599 रुपये |
1,799 रुपये | कुल 24 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली | 365 दिन | 1,999 रुपये |
719 रुपये | 1.5GB/day डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस | 84 दिन | 859 रुपये |
- एयरटेल के 84 दिन वाले 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत पहले 455 रुपये थी। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के लाभ मिलते हैं।
- एयरटेल के 859 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत पहले 719 रुपये थी। इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
- एयरटेल के 839 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 979 रुपये हो गई है। इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डाटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं।