Gas Subsidy Check: HP, Indane, Bharat Gas सब्सिडी का पैसा यहाँ से चेक करें

Gas Subsidy Check: हमारे देश में करोड़ों लोगों के पास एलपीजी गैस है और ऐसे में इसके दामों में कभी बढ़ोतरी देखने को मिलती है और कभी कमी। भारत सरकार के द्वारा एलपीजी गैस पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। बताते चलें कि पीएम उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन, गैस कनेक्शन पर सब्सिडी दी जाती है।

Gas Subsidy Check

लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको सब्सिडी का लाभ मिल रहा है की नहीं। इसके लिए आपको एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करना होगा। बताते चलें कि आपको एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। ‌

हम आपको बताएंगे कि कैसे LPG Gas Subsidy चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आप पूरी तरह से जान पाएंगे कि आपको गैस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी प्राप्त हो रही है। इसके अलावा अन्य जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में हम उपलब्ध कराएंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है।

LPG Gas Subsidy Check

बहुत से एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। हालांकि अब से पहले भी गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार सब्सिडी देती थी पर बीच में इसे साल 2021 में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से सरकार ने सब्सिडी देना आरंभ कर दिया है क्योंकि महंगाई काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है।

इसको चेक करने के लिए आपको घर से बाहर भी जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही जान सकते हैं कि आपको एलपीजी गैस सब्सिडी मिली है या नहीं।

Gas subsidy amount

हमारे देश में गरीब और निम्न मध्यवर्गीय परिवार के लोगों को सरकार नया गैस सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी देती है। बताते चलें कि इसके अंतर्गत 100 रूपए से लेकर 300 रूपए तक की एलपीजी गैस सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है।

लेकिन आपको यह सब्सिडी राशि केवल तभी मिलेगी जब आप पात्रता रखते होंगे और आपने पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत अपना गैस कनेक्शन लिया होगा। योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सब्सिडी की राशि सीधे पात्र नागरिक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

किन्हें नहीं मिलेगा एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ?

Gas Subsidy Check: आपके पास एलपीजी गैस कनेक्शन है तो अनिवार्य है कि आप अपना E-KYC जरूर करवा लें। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने तेल कंपनियों को आदेश दिया है कि सभी एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की जाए।

इसके कारण एजेंसी की तरफ से सभी उपभोक्ताओं को E KYC के लिए कहा गया है। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपना प्रमाणीकरण देने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और फेस स्कैनिंग करवाना होगा। अगर कोई उपभोक्ता अपना ईकेवाईसी पूरा नहीं करवाता है तो ऐसे में इन्हें एलपीजी गैस सब्सिडी राशि प्रदान नहीं की जाएगी।

How to check gas subsidy by mobile number?

Gas Subsidy Check अगर आप एक एलपीजी गैस उपभोक्ता है और आप सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो इसे आप बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपको इसके लिए एलपीजी के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको केवल कुछ निर्देशों का सही से पालन करके यह पता लग जाएगा कि आपको एलपीजी गैस सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है या फिर नहीं।

How to check gas subsidy?

  • सर्वप्रथम आपको माय एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर चले जाना है।
  • अब यहां पर आपको होम पेज पर तीन गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे आपको इनमें से केवल उसी कंपनी का नाम चुन लेना है जिसका सिलेंडर आप उपयोग करते हैं।
  • इस प्रकार से जब आप अपनी गैस वितरण कंपनी को सिलेक्ट करेंगे तो इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां नए पृष्ठ पर आपको फीडबैक वाला विकल्प चुन लेना है और इसके बाद आप कस्टमर केयर सिस्टम के नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और साथ में अपने एलपीजी आईडी का पूरा डिटेल दर्ज कर देना है।
  • इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आपको एलपीजी सब्सिडी राशि से जुड़ी हुई सारी डिटेल मिल जाएगी।
  • आप अब यहां चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में सरकार द्वारा कब और कितनी राशि ट्रांसफर की गई है।
HP gas subsidy checkhttps://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices.aspx
Indane gas subsidy checkhttps://cx.indianoil.in/webcenter/portal/LPG/pages_lpgservices
Bharat gas subsidy checkhttps://my.ebharatgas.com/LPGservices/index
Gas Subsidy Check online

Leave a comment