Step by Step Guide to Book Your HSRP Number Plate – 2024 on Amazon

Step by Step Guide to Book Your HSRP Number Plate - 2024 on Amazon

How to apply hsrp number plate देशभर में परिवहन विभाग (RTO) के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को इंस्टाल करवाना जरुरी कर दिया है, ऐसे में अब जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा और उनके वाहन भी जब्त किये जा सकते हैं.

ऐसे में आप भी अगर अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं, तो आपको Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करा कर आप भी नई नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है?

HSRP का फुल फॉर्म High Security Registration Plates होता है, यह एक एलुमिनियम का नंबर प्लेट होता है, इस पर वाहन के 7 नंबर का कोड अंकित होता है, जिस से किसी भी वाहन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है.

ऐसे में अगर कभी भी दुर्घटना होती है, तो इस HSRP की मदद से वाहन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाती है, HSRP हर वाहन के लिए जरुरी है, अगर कोई भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के पकड़ा जाता है, तो उसे यातायात नियमों के तहत जुर्माना भरना पड़ता है, HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से बदला नहीं जा सकता है

How to apply HSRP number plate? Online आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://bookmyhsrp.com/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद High Security Registration Plate With Colour Sticker विकल्प दिखेगा.
  • यहाँ आप इसके नीचे Book के Option पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने Booking Details का पेज खुल जाएगा, यहाँ आप अपने राज्य का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद सभी Details भरें, और सबमिट (Click Here) के बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप OTP के जरिए अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने नंबर प्लेट को डिलीवर करने के 2 विकल्प दिखेंगे, जिसमें पहला विकल्प Home Delivery तथा दूसरा विकल्प Dealer Appointment का होता है.
  • अगर आप पहले विकल्प Home Delivery का विकल्प चुनते हैं, तो Home Delivery Option पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना एरिया पिन कोड दर्ज करें.
  • अगर आपका एरिया सेवा के दायरे में आता है, तो आप भुगतान करके अपने पते पर ही नंबर प्लेट मंगवा सकते हैं.
  • अन्यथा नहीं है, तो आप Dealer Appointment पर क्लिक करें.
  • यहाँ अपने राज्य, जिले और कोड का चयन करें.
  • इसके बाद आपके सामने आपके एरिया के सारे डीलर्स की लिस्ट आ जाएगी, आप अपने पसंद के डीलर्स के विकल्प पर क्लिक करके कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आप नए पेज पर डीलर्स Appointment पर क्लिक करें, और अपने मनपसंद डेट का चुनाव करें, और Confirm & Proceed पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर HSRP Fees का भुगतान करें, और सफल भुगतान के बाद अपनी रसीद प्राप्त करें.
  • इसके बाद तय समय पर आप अपनी रसीद के साथ डीलर के पास पहुँचकर अपनी HSRP लगवा लें.

HSRP Fees

  • Two Wheeler : 250-600/-
  • Four Wheeler (Car) : 800-1500/-

What is hsrp number plate?

HSRP is a specialized, tamper- proof Plate with several security features such as a chromium based hologram a unique laser branded identification number and fixed on the vehicle with non-removable/non-reusable snap locks.

How to apply hsrp number plate?

Pay the fee online for booking an appointment for HSRP installation. Visit the fitment centre on the appointment date. Don’t forget to carry your original vehicle-related documents.

How to book hsrp number plate in karnataka?

Visit https://www.siam.in/. Click on ‘Book HSRP’.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version