Jharkhand Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024-25 आपकी सरकार, आपके द्वार झारखंड

Jharkhand Aapki Sarkar Aapke Dwar झारखंड में ‘Sarkar Aapke Dwar’ कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह झारखण्ड सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं को राज्य के नागरिको तक पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य सभी लोगो तक सरकारी सेवाओं को पहुंचना है। Jharkhand Aapki Sarkar Aapke Dwar

 इस कार्यक्रम के अब तक 3 चरण पूरे हो चुके हैं वही जल्द ही सरकार इसके चौथे चरण का शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोग 36 से भी अधिक प्रकार की सरकारी योजनाओं में आवेदन कर इसके लाभ ले सकेंगे। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का चौथा चरण 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। Jharkhand Aapki Sarkar Aapke Dwar

यदि आप झारखंड राज्य के निवासी हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Jharkhand Aapki Sarkar Aapke Dwar

कार्यक्रम का नामAapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar
लाभार्थीझारखंड राज्य के गरीब परिवार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/
कार्यक्रम का आयोजन30 अगस्त से 15 सितंबर तक
किस प्रकार की योजना का लाभ36 से भी अधिक योजना
आवेदन का तरीकाऑफलाइन

Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar List

  • सर्वजन पेंशन योजना (Sarvjan Pension Yojna)
  • राशन कार्ड में संशोधन (Correction in Ration Card)
  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitri Bai Phule Kishori Samriddhi Yojana)
  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Mukhyamantri Rojgaar Srijan Yojana)
  • अन्य (Others)
  • सामुदायिक वन पट्टा (Community Forest Rights (CFR))
  • आधार कार्ड में संशोधन (Correction in Aadhaar Card)
  • विधवा पेंशन (Widow Pension)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (केवल विद्यार्थियों के लिए) (Residential Certificate (For students only))
  • व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण (Individual Forest Rights (IFR) Distribution)
  • अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojana)
  • अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Abua Swasthya Suraksha Yojana)
  • मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन (Correction in Death Certificate)
  • ऑनलाइन भू – अभिलेखों में सुधार (Correction in Online Land Records)
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल विद्यार्थियों के लिए)(Caste Certificate (For students only))
  • राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन (Correction/Rectification in Land Records)
  • आय प्रमाण पत्र (केवल विद्यार्थियों के लिए)(Income Certificate (For students only))
  • जन्म प्रमाणपत्र में संशोधन (Correction in Birth Certificate)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • बिजली बिल से संबंधित शिकायत (Complaints Related to Electricity Bill)
  • सामुदायिक वन पट्टों का वितरण (Community Forest Rights (CFR) Distribution)
  • विकलांग पेंशन (Disability Pension)
  • आय प्रमाण पत्र में संशोधन (Correction in Income Certificate)
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana)
  • आयुष्मान कार्ड का वितरण (Distribution of Ayushman Card)
  • धोती – साड़ी – लुंगी वितरण (Distribution of Dhoti – Saree – Lungi)
  • बिरसा सिंचाई कूप सम्वर्धन योजना (Birsa Sichai Koop Samvardhan Yojana)
  • वृद्धा पेंशन (Old Age Pension)
  • कम्बल वितरण (Blanket Distribution)
  • व्यक्तिगत वन पट्टा (Individual Forest Rights (IFR))
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana)

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जॉब कार्ड
  • राशन कार्ड

Sarkar Aapke Dwar Jharkhand gov in Track Application

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना पोर्टल लॉन्च किया गया है जो sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in है।

यदि कोई व्यक्ति सरकार आपके द्वार झारखंड सरकार में आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना चाहता है, तो वह होमपेज खोलने के लिए लिंक – https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ पर क्लिक कर सकता है।

  • सरकार आपके द्वार झारखंड पोर्टल के होमपेज पर आपको “Track application Status” विकल्प दिखाई देगा।
  • Enter your acknowledgement No. and mobile number for tracking sarkaraapkedwar Jharkhand application status
  • आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar official website?

aapki sarkar aapke dwar portal login?

sarkar aapke dwar status check?

https://www.jharkhand.gov.in/Home/ExternalLink?page=5

Leave a comment

Exit mobile version