IPL2024 – KKR vs RCB: आज का महामुकाबला – केकेआर ने जीती हारी बाजी!

 IPL2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से – केकेआर ने जीती हारी बाजी

KKR vs RCB Live : केकेआर ने जीती हारी बाजी

IPL2024 KKR vs RCB Indian Premier League 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेला गया। इस मैच में आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी और टीम इसके करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन केकेआर ने गेंदबाजों की बदौलत केकेआर ने जीती हारी बाजी अपने नाम की और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी ओर, आरसीबी की यह सातवीं हार है और उसके लिए आगे ही राह बेहद कठिन हो गई है।

केकेआर ने जीती हारी बाजी

केकेआर ने जीती हारी बाजी केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी को अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच हुई शतकीय साझेदारी और करन शर्मा के अंतिम ओवर में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर ने जीती हारी बाजी

केकेआर ने जीती हारी बाजी आरसीबी के लिए अब सभी मुकाबले करो या मरो की तरह हो गए हैं। हालांकि अब सभी मैच जीतने के बावजूद यह जरूरी नहीं रहेगा कि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लेगी। आरसीबी की टीम तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है, जबकि केकेआर सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

कोलकाता VS बेंगलुरु34 मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स20 जीत 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु14 जीत 
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।

Read more – https://mediawave24.com/

Exit mobile version