Download NEET admit card here
MBBS BDS BAMS BHMS BYNS BSc Nursing में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 यानी नीट यूजी 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारो के प्रवेश पत्र (NEET UG Admit Card 2024) आज 2 मई को जारी करते हुए डाउनलोड लिंक परीक्षा पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (NEET UG 2024 Admit Card) डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें और इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर कैंडिडेट्स अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET Admit Card 2024 Link: नीट एडमिट कार्ड 2024 डाउलोड कैसे करें?
- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG) की वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस https //exams.nta.ac.in/ neet/ है।
- यहां लेटेस्ट न्यूज वाले सेक्शन में क्लिक हियर टू डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक मिलेगा। उसे क्लिक करें।
- आप नीट लॉगिन पेज neet.ntaonline.in पर पहुंच जाएंगे। यहां अपना नीट एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
- आपका एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे चेक कर लें और डाउनलोड करके साथ सुथरा प्रिंट निकाल लें।
NEET Exam 2024: 557 शहरों में होगी नीट की परीक्षा
देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों सहित विभिन्न केंद्रों पर 5 मई 2024 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक नीट यूजी एग्जाम 2024 का संचालन किया जाएगा। 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।
NEET Admit Card download डाउलोड कैसे करें?
Read above
Neet 2024 exam time?
Read above
Neet exam 2024 admit card download link?
Read above