Rajasthan Animal Attendant Syllabus & Exam 2024: राजस्थान पशु परिचर भर्ती

Rajasthan Animal Attendant 2024: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा राज्य के पशुपालन विभाग में निकली एनिमल अटेंडेंट भर्ती के लिए पशु परिचारक नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। बता दें कि पशु परिचर की भर्ती कुल 5934 रिक्त पदों पर की जा रही है।

Rajasthan Animal Attendant

पशु परिचर भर्ती के लिए लगभग 25 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। Animal Attendant Exam का आयोजन 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 तक चार दिन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। यदि आपको अच्छी रैंक लाकर परीक्षा में सफल होना है तो इसके लिए आप Animal Attendant Syllabus 2024 के आधार पर परीक्षा की तैयारी करें।

Rajasthan Animal Attendant – सबसे पहले आपको पशु परिचर पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझना अनिवार्य है। इसमे सहायता के लिए आप एनिमल अटेंडेंट प्रीवियस ईयर पेपर भी हल कर सकते हैं जिससे आपको महत्वपूर्ण विषय और टॉपिक जल्दी समझ आयेंगे। पशु परिचर के लिए एक पेपर होगा जिसमें दो भागों में सवाल पूछे जाएंगे। पहला भाग सामान्य ज्ञान 70% अंकों का और दूसरा भाग पोस्ट सम्बन्धित विषय 30% अंकों का होगा।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Name Of ExamAnimal Attendant
No. Of Post5934
Mode Of ExamOffline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Pashu Paricharak Bharti 2024 syllabus

भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन,राजस्थान की भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक105105
।।पशुपालन से संबंधित प्रश्न4545
कुल150150
Rajasthan Animal Attendant 2024

Pashu Paricharak Bharti 2024

Rajasthan Animal Attendant – राजस्थान पशु परिचर एग्जाम में एग्जाम पैटर्न दो भाग ‘अ’ और ‘ब’ मैं विभाजित किया गया है जिसमें प्रथम भाग ‘अ’ का भारांक 70% और दूसरे भाग ‘ब’ का भारांक 30% रखा गया है। राजस्थान पशु परिचर वैकेंसी 2024 के लिए निम्न प्रकार से एग्जाम पैटर्न रखा गया है।

  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • पशु परिचर परीक्षा कुल 150 अंक की होगी।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के 1/4 अंक काटा जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अवधि में 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।

Pashu Paricharak Bharti 2024 Exam Date

Rajasthan Animal Attendant परीक्षा 15 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने का अनुमान है। राजस्थान पशु परिचारक अधिसूचना कुल 5934 रिक्तियों के लिए जारी की गई थी। Admit card जल्दी जारी हो सकता है

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एक्जाम 2024 कब है?

Rajasthan Pashu Paricharak Exam का आयोजन 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी।

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए आपको कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर “सिलेबस” के अनुभाग में जाकर Rajasthan Animal Attendant Syllabus & Exam Pattern Download पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद सिलेबस आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा।

Leave a comment