Sahara Refund Portal login link – सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS)

Sahara Refund Portal

Sahara Refund Portal CRCS-Sahara India केंद्र सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए रिफंड राशि की सीमा 10,000 रू. से बढ़ाकर 50,000 रू. कर दी है, पीटीआई ने बुधवार को सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया। रिपोर्ट में कहा गया है, “रिफंड राशि की सीमा 50,000 रू. तक बढ़ाए जाने से अगले 10 दिनों में लगभग 1,000 करोड़ रू. का भुगतान किया जाएगा।” CRCS-Sahara India pariwar

अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में लगा हुआ है तो आप भी अब इस जानकारी के माध्यम से अपनी फ़सी हुई राशि के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। crcs sahara refund portal

Sahara Refund Portal

Portal Nameसहारा रिफंड पोर्टल
Service AvailableAll States of India
Official Websitehttps://mocrefund.crcs.gov.in
Depositor Registration Pagehttps://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/depositor/register
Depositor Login Pagehttps://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/depositor/login

सहारा रिफंड पोर्टल की फायदे

CRCS-Refund Portal पर निवेशको को पहले अपना Mobile एवं Aadhaar से नाम register करना होगा. Registration करने की पश्चात सहारा में जमा की गई राशि के रिफंड के लिए claim करना होगा। ताकि अटका हुआ पैसो का refund निवेशको को मिल जाये।

Sahara Refund Portal Registration

  • पहले आपको CRCS-Sahara Refund पोर्टल की वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा
  • वेबसाइट होम पेज पर उपर कि तरफ Menu दिखाई देगा, वहा पे आपको “Depositor Registration” आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसमे आपको Aadhaar नंबर और आधार के साथ link किया हुआ mobile नंबर डालना होगा
  • Get OTP पर क्लिक करे mobile नंबर पर OTP मिलेगा उसे पोर्टल पर इनपुट करके verify कर दीजिये
  • Sahara Refund Portal पर registration प्रोसेस संपन्न हो जाएगा।

Leave a comment