CRCS-Sahara India केंद्र सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए रिफंड राशि की सीमा 10,000 रू. से बढ़ाकर 50,000 रू. कर दी है, पीटीआई ने बुधवार को सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया। रिपोर्ट में कहा गया है, “रिफंड राशि की सीमा 50,000 रू. तक बढ़ाए जाने से अगले 10 दिनों में लगभग 1,000 करोड़ रू. का भुगतान किया जाएगा।” CRCS-Sahara India