How to apply hsrp number plate देशभर में परिवहन विभाग (RTO) के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को इंस्टाल करवाना जरुरी कर दिया है, ऐसे में अब जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा और उनके वाहन भी जब्त किये जा सकते हैं.
ऐसे में आप भी अगर अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं, तो आपको Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करा कर आप भी नई नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं.