SSO Login: SSO Portal Rajasthan, SSO ID, & SSO ID Registration राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के नागरिकों को सरकारी सुविधाओं को आसानी से पहुचानें के लिए SSO Login ID की शुरुआत की गई है, जिसे Single Sign On ID भी कहा जाता है। इसके अन्तर्गत राजस्थान के निवासियों को लगभग सभी सरकारी सेवाओं में आवेदन हेतु एक आईडी तैयार की जाती है , इसकी मदद से आप भामाशाह कार्ड, ई-मित्र कार्ड, बिल्डिंग अप्रूवल आदि जैसी सेवाओं के लिए एक ही आईडी (SSO Login ID) का इस्तेमाल कर सकते हैं।