लोकसभा चुनाव राजस्थान – 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 48 घंटे का ड्राई-डे – Udaipur

Rajasthan News

Lok Sabha Election 2024: 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान वाले दिन यानी 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक और मतगणना वाले दिन 4 जून को ड्राई-डे रहेगा।

#Rajasthan News #Udaipur #Lok Sabha Election 2024

उदयपुर | लोकसभा चुनाव राजस्थान के मद्देनजर 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान वाले दिन यानी 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक और मतगणना वाले दिन 4 जून को ड्राई-डे रहेगा। किसी ने शराब बेची तो आबकारी विभाग दुकान सीज कर देगा। लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

ड्राई-डे के दौरान शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने निगरानी दल बना दिए हैं। साथ ही शराब परिवहन रोकने के लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

निर्वाचन मशीनरी और पुलिस रखेगी नजर – लोकसभा चुनाव राजस्थान

लोकसभा चुनाव राजस्थान – चुनाव आयोग के निर्देशों का पालना कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों, धर्मशालाओं आदि जहां पर बाहरी व्यक्तियों को ठहराया जाता है. उनकी निगरानी करने, गेस्ट हाऊस,लॉज, होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी और उनका सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए

For more news – https://mediawave24.com/

“राजस्थान का रोमांच: उदयपुर की खूबसूरत यात्रा”

उदयपुर की खूबसूरत यात्रा – पूर्व का वेनिस कहा जाने वाला उदयपुर राजस्थान में प्रदर्शन कला, शिल्प और खूबसूरत स्थलों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। उदयपुर की रोमांटिक और खूबसूरत यात्रा मे चार चांद लगा देता है।

उदयपुर की खूबसूरत यात्रा

उदयपुर भारत का ऐसा शहर जो उत्कृष्ट और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है। पिछोला झील के मध्य में स्थित प्रसिद्ध लेक पैलेस आसानी से उदयपुर के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है। उदयपुर एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील जयसमंद झील का भी घर है । खूबसूरत सिटी पैलेस और सज्जन गढ़ शहर की स्थापत्य सुंदरता और भव्यता को बढ़ाते हैं।

उदयपुर की खूबसूरत यात्रा: रोमांटिक डेस्टिनेशन की सूची में उदयपुर अक्सर छाया रहता है, उदयपुर की खूबसूरत यात्रा बारिश के मौसम में और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगती है। उदयपुर में झीलों में बोटिंग करना हर किसी को भाता है। यहां की पिछोला झील से सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है।

झीलों, बागों, प्राचीरों, महलों आदि के अतिरिक्त हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरे रहने के कारण उदयपुर को पूरब का वेनिस और राजस्थान का कशमीर कहते हैं। उदयपुर की खूबसूरत यात्रा मनोरम सौंदर्य से लोभित नज़ारा आपके मन को एक ऐसी स्मृति से भर देगा जिसे आप चाहकर भी भुला नहीं पाएंगे।  प्रत्येक कोने पर बने रोमांटिक रेस्तरां, इन सबके बीच जोड़ों के लिए उदयपुर में करने के लिए बहुत कुछ है। कई रोमांटिक फिल्मों की पृष्ठभूमि रहे, उदयपुर की खूबसूरती इसके शाही वैभव और शानदार आभा में झलकती है।

उदयपुर दर्शनीय स्थल!

पिछोला झील (Pichola Lake)

यह खूबसूतरत झील उदयपुर के बेहद करीब स्थित है। यह एक कृत्रिम झील है। उदयपुर की खूबसूरत यात्रा में शाम के समय नाव की सवारी किए बिना आपकी यह यात्रा अधूरी है।  इसके किनारे सिटी पैलेस, घाट, हवेलियों और पहाड़ियों से लगते हैं। जिन्हें देखने के लिए आप सिटी पैलेस से नाव की सवारी ले सकते हैं।

सिटी पैलेस (City Palace)

उदयपुर की खूबसूरत यात्रा में पिछोला झील के किनारे बसे इस महल को राजस्थान का सबसे बड़ा महल माना जाता है। महल कई संग्रहालयों में विभाजित है। आप पारंपरिक मेवाड़ी चित्रों, रंगीन मोज़ाइक, शीशे की कारीगरी और बाहर झील को देख सकते हैं। इसे महाराणा उदय सिंह ने बनवाया था।

सज्जनगढ़ पैलेस (Sajjangarh Palace)

 इस महल का नाम इसके संरक्षक महाराना सज्जन सिंह के नाम पर पड़ा। यह महल अरावली की पहाड़ियों की ऊँचाई पर बनाया गया। इसे मानसून महल भी कहा जाता है। इतनी ऊँचाई पर बसे होने के कारण उदयपुर की खूबसूरत यात्रा मेंआप यहाँ से पूरे शहर का दृश्य देख सकते हैं।

    If you love to travel explore for more options- https://mediawave24.com

    प्रसिद्ध स्थल यहां देखें लिस्ट

    • फतह सागर झील (Fateh Sagar Lake)
    • जगदीश मंदिर (Jagdish Temple)
    • दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन (Dudh Talai Musical Garden)
    • जयसमंद झील (Jaisamand Lake)
    • गुलाब बाग व ज़ू (Gulab Bagh And Zoo)
    • सहेलियों की बाड़ी (Saheliyon-Ki-Bari)
    • अमब्रई घाट (Ambrai Ghat)
    • जग मंदिर पैलेस (Jag Mandir Palace)
    • महाराणा प्रताप स्मारक (Maharana Pratap Samarak)
    • बागोर की हवेली (Bagore ki Haveli)
    • करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple)
    Exit mobile version